Nirahua Strikes Through Holi Song on Dowry Practice Video on Youtube Goes Viral

दहेज प्रथा पर होली गीत के माध्यम से निरहुआ का प्रहार

यू ट्यूब पर हुआ वायरल, एक दिन में 19 लाख व्यू

हर साल सामाजिक सरोकारों को आधार बना कर होली अल्बम में अपनी आवाज देने वाले भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस होली पर दहेज प्रथा पर निशाना साधा है । ऑडियो के हिट होने के बाद उन्होंने अपनी संगीत निर्माण कंपनी निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के द्वारा गाने का वीडियो बाजार में उतारा और मात्र एक दिन में ही इस वीडियो को 19 लाख लोगों ने यू ट्यूब पर देखा ।

वीडियो को निर्देशित किया है खुद निरहुआ ने जबकि गाने को कोरियोग्राफ किया है पप्पू खन्ना ने ।  वीडियो की शुरुआत भोजपुरी के दो बड़े कलाकार मनोज सिंह टाईगर और एंटी हीरो संजय पांडे के वार्तालाप से शुरू होती है जिसमे शादी के एवज में 10 लाख दहेज जी एस टी जोड़ के मांगा जा रहा है । दहेज की मांग कन्या  आम्रपाली दुबे के पिताजी सुशील सिंह ने की है ।  गाने के बोल में आम्रपाली दुबे इसकी जानकारी निरहुआ को देती है फिर गीत के माध्यम से ही दहेज प्रथा की बुराइयों को सामने लाया जाता है ।

इसमें उनका साथ देते हैं निरहुआ के दोस्त आदित्य ओझा ।  इस एल्बम में निरहुआ के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है । निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा जारी किए गए इस एल्बम के निर्माता हैं प्रवेश लाल यादव जबकि संगीतकार हैं मधुकर आनंद । होली गीत को लिखा है प्यारे लाल यादव ( कवि जी )  ने ।

——–Uday Bhagat (PRO)