Phir Aaya Satte Pe Satta Releasing On 18th August 2017 A Film By  Rajesh Mittal

Phir aaya Satte Pe Satta A Full Entertaining Film.  Releasing On 18th August 2017 All Over. Produced By R. N. Films And Films & Films Institute Of India Presentation, Produced And Directed By Rajesh Mittal, Nirmala Paul,  Music by Vakil Babu, Lyrics Nawab Arzoo, Cameraman Ashok Chakroborty, Executive Producer Arun R. Mittal,  World Wide Release Thru Mittal Advertising & Distribution.

झारखण्ड की धरती से जुड़े फ़िल्मकार राजेश मित्तल की नई फ़िल्म-‘फिर आया सत्ते पे सत्ता’ का संगीत जारी।

5अगस्त को आर.एन. फ़िल्मस के बैनर तले बनी  फ़िल्म-‘फिर आया सत्ते पे सत्ता’ का संगीत मुम्बई में जारी कर दिया गया।फिल्मकार राजेश मित्तल के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म के मुख़्य कलाकार-नवोदित कुमार राजेश, सनाया,अनिरुद्ध शर्मा,मानिकपुरी नत्था(पीपली लाइव फेम),बिश्वजीत,ऋषभ राज,अक्षय मिश्रा, जसलीन कौर,तेज कपूर,भूपेंद्र,सोनिया,चन्दन कश्यप,कमाल खान,अरविन्द कोली,नरेश बढ़कर,नकुल कौशिक,फ़रीदा बेगम,किरण चौहान,गोविंदा,राजा, जंग राणा बहादुर,आरती माने,जया खन्ना,गंगा,उपदेश खन्ना,राजा राम,महेंद्र सिंह,तिवारी और उमेश पटेल आदि।

     

इस फ़िल्म के लेखक राजेश मित्तल,पठकथा संवाद लेखक-शैलेन्द्र सिंह राजपूत,सिनेमेटोग्राफर-अशोक चक्रवर्ती,कोरियोग्राफर-प्रवीण व् भूपी,एक्शन डायरेक्टर-लंदन मास्टर,एडिटर-अमरेंद्र गौड़,आर्ट डायरेक्टर-पप्पू और मेकअप मैन-आनंद हैं।

निर्मला पॉल द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फ़िल्म में कुल 4 कर्णप्रिय गाने है जिसे स्वर आशा भोसले,नितिन मुकेश,उदित नारायण और खुसबू जैन ने दिया है।बॉलीवुड के मशहूर गीतकार नवाब आरज़ू के गीतों को इस फ़िल्म के लिए अपने मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार वकील बाबू ने।

फ़िल्म-‘फिर आया सत्ते पे सत्ता’ को वर्ल्डवाइड रिलीज भारतीय सिने जगत की विख्यात फ़िल्म वितरण कम्पनी-‘मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रब्यूशन’ कर रही है।

आर.एन. फिल्म्स की रोमांटिक,एक्शन,कॉमेडी,सस्पेंस और म्यूजिकल फ़िल्म-‘फिर आया सत्ते पे सत्ता’ खास बात ये है कि इस फ़िल्म के लेखक,निर्माता और निर्देशक राजेश मित्तल चतरा(झारखण्ड) के मूल निवासी है। 80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके है।झारखण्ड के धरती आबा क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’ और ऐतिहासिक फ़िल्म-‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ राजेश मित्तल बना चुके हैं।

बॉलीवुड में राजेश मित्तल को छोटे बजट की फिल्मों का स्टार मेकर माना जाता है।फ़िल्म निर्माण के साथ साथ अब राजेश मित्तल फ़िल्म वितरण व्यवसाय से भी जुड़ गए हैं और अपनी प्रतिभा के बदौलत बॉलीवुड में झारखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं।