मनोरंजन से भरपूर अद्भुत फ़िल्म है रंगीला 

ट्रेलर और पोस्टर की लॉन्चिंग के साथ ही दर्शको के बीच चर्चा का विषय बनी निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व राजेश वर्मा की युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू की अगली फिल्म रंगीला कई मामलों में भोजपुरी फ़िल्म जगत में मील का पत्थर साबित होने जा रही है । फ़िल्म के ट्रेलर में कुछ दृश्यों को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही है अब उस से पर्दा उठ गया है ।  बताया जा रहा है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत में अब तक जितना ग्राफिक और स्पेशल इफेक्ट्स दर्शको ने देखा है , रंगीला का देख कर यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे की अब तक ऐसा नही देखा । मिली जानकारी के अनुसार , रंगीला के निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने  ग्राफिक्स और स्पेशल इफ़ेक्ट्स पर दिल खोल कर खर्च किया है ताकि दर्शको को एक भव्य फ़िल्म मिले ।

युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू ने बताया कि उनका रंगीला अंदाज़ दो अलग अलग भाग में बंटा है । एक हिस्से में जहां रोमान्स और एक्शन है वही दूसरे हिस्से में सम्पूर्ण मनोरंजन । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू की रोमांटिक जोड़ी तनुश्री और मॉडल एक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ है । आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व सोहम फिल्म्स की रवि सिन्हा निर्देशित रंगीला के  निर्माता  दुर्गा प्रसाद मजूमदार और राजेश वर्मा  है । रंगीला में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ तनुश्री और पूनम दुबे के अलावा  प्रिया शर्मा , संजय पांडे , मनोज सिंह टाइगर , मनीष चतुर्वेदी , फूल सिंह  , मटरू , रोहित मुथलू आदि मुख्य भूमिका में हैं । जबकि भोजपुरी फिल्मो की रानी कही जाने वाली रानी चटर्जी और हॉट केक अंजना सिंह की विशेष भूमिका इस फ़िल्म में है ।  रंगीला के संगीतकार हैं राजकुमार आर पांडे और गीतकार हैं श्याम देहाती । फिल्म के लेखक हैं लालजी यादव और प्रचारक हैं उदय भगत ।  फ़िल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी ।  ———Uday Bhagat(PRO)