नक्सली हमले पर आहत हुए राजू सिंह माही 

भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा की ये सहादत बेकार नहीं जाएगी । इस हमले से काफी दुःखित  माही ने कहा की बहुत दुःख होता है जब हमारे आर्मी और जवानो पे धोखे से हमले किये जाते है। भारत का हर सैनिक सीने पे गोली खाने की हिम्मत रखता है लेकिन चंद धोखेबाज़ अपने आदत से लाचार है और हमेशा धोखे से वार करते है।

राजू सिंह माही ने इस हमले में शहीद सभी जवानो को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दी और परिवार वालो को हिम्मत देने की कामना की।

श्री माही ने इस हमले के हर अपराधी को सीधा गोली मार देने की मांग करते हुए कहा की आज हर हिंदुस्तानी को एक जुट होकर अपने जवानो का साथ देना चाहिए और इस देश के हर नागरिक को इस दुःख के घड़ी में जवानो के परिवार वालो को हिम्मत और साहस बढ़ाना चाहिए।

बहुत दिनों से चल रहे हिन्दू, मुस्लिम व आपसी झगड़ो की कड़ी निंदा करते हुए श्री माही ने तीखी स्वर में कहा की बंद करो ये ढ़ोग और देश के अंदर हो रहे इस आतंकवाद के खिलाफ लड़ो। साथ ही माही ने कहा की हम हीरो नहीं हीरो वो है जो हमें सुरक्षा देकर अपनी जान की बाजी लगते है, हम और पूरा हिंदुस्तान चैन से सो सके इसलिए वो हमेसा मौत से लड़ते है। वो है रियल हीरो आज पुरे हिंदुस्तान को गर्व होना चाहिए उनके ऊपर ।

बता दे राजू सिंह माही हर फिल्मो में अपने किरदार से लोगो को जागरूक करने की कोशिश की और हमेसा एक सच दिखाने की कोशिश की है।    —Uday Bhagat (PRO)