५०० और १००० के बंद हुए नोट पर सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ द्वारा

काव्य-संध्या ‘कागज़ के तीन दुकड़े’ शनिवार १९ नवम्बर

मुम्बई। पूरे देश में सरकार द्वारा ५०० और १००० के बंद हुए नोट को लेकर काफी हंगामा हो रहा है। आखिर देश के कवियों के क्या विचार है?इसी को लेकर सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ द्वारा कवि सम्मलेन यानि काव्य-संध्या ‘कागज़ के तीन दुकड़े’ का आयोजन संस्था के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता द्वारा अजंता पार्टी हॉल,एस वी रोड, गोरेगाँव (वेस्ट),मुम्बई-६२ पर संध्याकाल साढ़े पांच बजे शनिवार १९ नवम्बर २०१६ को रक्खा गया ।

manmohan-gupta

जिसमे काफी नामीग्रामी कविगण अपनी कविता द्वारा लोगों को अपने विचार व्यक्त करेंगे। सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने संस्था की तरफ से सभी जनता से निवेदन किया है कि वे कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।

———————-Sanjay Sharma Raj (P.R.O.)