KRINA Hindi Film For Censor Trailer Censored With U/A Certificate

हिंदी फिल्म  “क्रीना”  सेंसर में।

पार्थ फिल्म्स् इंटरनेशनल के बैनर तले बनी निर्माता हरविंद सिंह चौहान की हिन्दी फीचर फिल्म   पारिवारिक  साफ़ सुथरी है।   फ़िल्म के ट्रेलर को यू /ए सर्टिफिकेट मिल चुका है जबकि  फिल्म सेंसर में है।  निर्देशक श्यामल केे.मिश्रा के अनुसार फ़िल्म में  हाईटेक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है,जबकि फ़िल्म में मधुर संगीत दिलीप सेन  का हैंं। गानों को स्वर साधना सरगम, तरन्नुम मलिक व फरहान साबरीने दिया। शीर्षक भूमिका में निर्माता हरविंद सिंह चौहान ने अपने पुुत्र पार्थ को उतारा है।

नवोदित पार्थ कुमार सिंह की नायिका हैं तुनिषा शर्मा। इनके साथ हैं वरिष्ठ कलाकार दीपशिखा, इंदर कुमार, सुदेश बेरी, शाहबाज खान, सुधा चन्द्रन आदि।  “क्रीना”. की कहानी एक आदिवासी कबीले से  प्रारंभ होती है। कबीले  का सरदार बड़ा ही ज़ालिम और निर्दयी है। वह तरह तरह के कर जबर्दस्ती वसूूूलता है। आनाकानी करने पर जल का स्रोत भी बंद कर देेता है। विरोध करनेवाले को बंदीगृह में डाल देता है, तो सर उठानेवालों का सर कलम कर देता है। इसी बीच एक लंबे अंतराल के पश्चात जवान होकर लौटता  क्रीना । देेेखता है, उसकी प्रेयसी रूमानी के माता पिता को सरदार ने कै़द कर रखा है। आगे सरदार के जुल्मो सितम से लोग कैसे होते हैं मुक्त, कैसे होता है उसका अंत , “क्रीना”   का क्लाईमैक्स। यह एक मनोरंजक सामाजिक फिल्म है। जिसे बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड ने (यू/ए)  सर्टिफिकेट दिया।  ———–Akhlesh Singh (PRO)