Khesrilal Yadav Starts Relief Camp For Flood Victims Of Uttar Pradesh

खेसारीलाल ने बाढ़ पीडि़तों के लिए लगाया रा‍हत कैंप

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने प. चंपारण के नरकटियागंज में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत कैंप लगाया है, जहां हर रोज 800 से ज्‍यादा लोगों के लिए राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा अन्‍य जरूरी सामान लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। बता दें कि खेसारीलाल यादव ने चार दिन पहले ही लेखक, निर्देशक, संगीतकार रजनीश मिश्रा, खलनायक अवधेश मिश्रा और निर्माता अनंनजय रघुराज से मिलकर बाढ़ राहत कैंप लगाया हैं, जहां दिन – रात लोगों की सेवा की जा रही है। यह कैंप अगले सात दिनों तक चलता रहेगा और बाढ़ पीडि़तों की मदद करता रहेगा। हालांकि अब तक भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बिहार के बाढ़ पीडि़तों के लिए मदद की बात कई लोगों की ओर से आई है, मगर खेसारीलाल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए बाढ़ राहत कैंप स्‍थापित किया है।

खेसारीलाल का मानना है कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं,  इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं और संकट की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा से बड़ा कोई सेवा नहीं। खेसारीलाल ने पहले भी अपनी संवेदना जाहिर करते हुए पिछले दिनों अपनी रिलीज को तैयार फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ का  रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की अपील की थी। तब उन्‍होंने कहा था कि यह सही मौका नहीं होगा, जब हम फिल्‍म को रिलीज करें। इस वक्‍त बिहार के एक बड़े हिस्‍से में हमें चाहने वाले बाढ़ की विभीषिका से लड़ रहे हैं। ऐसे में हमें भी उनकी मदद मे आगे आना चाहिए और विपदा की इस घड़ी में उनका मोरल सपोर्ट करना चाहिए। बता दें कि जल्‍द ही खेसारीलाल यादव, रजनीश मिश्रा, अवधेश मिश्रा ‘मैं सेहरा बांध के आउंगा’ रिलीज होने वाली है।

————–TEAM RANJAN