Sunil Manjhi’s APMANIT Released On 16 June 2017

रिलीज हुई सुनील मांझी की अपमानित

अपराध एक ऐसा दलदल है जिसमे फंसा इंसान कभी बाहर नही आ पाता । उनकी मौत ही उन्हें इससे बाहर निकालता है । निर्देशक सुनील मांझी और निर्माता तेजपाल टोकस की फ़िल्म अपमानित इसी कहानी को बयां करती है । वक़्त और हालात एक ईमानदार पिता के होनहार पुत्र को  शिक्षा माफिया की काली करतूत अपराध की दुनिया मे धकेल देती है । अपने पिता की खोई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए युवक अपराध पर अपराध करता जाता है । कुछ ऐसी ही कहानी को पर्दे पर उतारा है गोरखपुर के युवा निर्देशक सुनील मांझी ने ।

अपमानित 16 जून को मयूरी पायल फिल्म्स द्वारा  दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रिलीज  हुई है । गोरखपुर में यह फ़िल्म  जुबली सिनेमा घर मे चल रही है । जबकि बनारस के छवि महल में । इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन सिनेमा घरों में अपमानित का प्रदर्शन किया जा रहा है ।  धनकोर महिमा प्रोडक्शन के बैनर तले  सत्य घटना पर आधारित इस फ़िल्म में सुमित वर्मा , प्रीति सिंघानिया , पूनम दुबे , बनबारी लाल झोल, बालेश्वर सिंह, धर्मेंद्र सिंह , सर्वजीत सोनी , रजा मुराद आदि मुख्य भूमिका में हैं।  अपमानित के लेखक हैं राजेश मिश्रा , संगीतकार है राजेश दुबे ।  ।—–Uday Bhagat (PRO)